Shiv Thakare Party: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के रनर-अप शिव ठाकरे ने बीती रात यानी 18 मार्च 2023 को अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी होस्ट की थी. बांद्रा के अंग्रेजी ढाबा में शिव की पार्टी अरेंज की गई थी, जहां टीवी से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की. ‘बिग बॉस’ की मंडली से भी उनके दोस्त शामिल हुए थे. शिव की पार्टी में एमसी स्टेन (MC Stan) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को छोड़ उनके सभी दोस्त नजर आए.

शिव ठाकरे की पार्टी में पहुंचे ये सितारे

साजिद खान (Sajid Khan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के अलावा शिव ठाकरे के बैश में ‘बिग बॉस बुलेटिन’ के होस्ट शेखर सुमन, सौंदर्या शर्मा, ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता समेत कई स्टार्स नजर आए.

अंजलि अरोड़ा के साथ डांस करते दिखे शिव

शिव ठाकरे के बैश से तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में शिव को ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस लग रहीं अंजलि अरोड़ा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ सौंदर्या शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं, जो ब्लैक मिडी में कमाल की लग रही हैं. एक दूसरे वीडियो में शिव ठाकरे शेखर सुमन और सुंबुल तौकीर के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य वीडियो में शिव को अब्दू रोजिक के साथ भी डांस करते देखा जा सकता है. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी कैमरे की ओर पोज देते दिख रहे हैं.

शिव ठाकरे को मिला ये अवॉर्ड

बीती रात को ‘आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2023’ (Iconic Gold Awards 2023) होस्ट किया गया. इस इवेंट में शिव ने सबसे पॉपुलर शख्स के रूप में अवॉर्ड अपने नाम किया. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद ही शिव ने अपने खास लोगों के साथ पार्टी की.

यह भी पढ़ें- दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग हनीमून से शेयर की पहली सेल्फी, निखिल पटेल ट्रॉली में बिठा ले गए अपनी दुल्हनिया





Source link

Previous articleAnupam Kher Relished This Epic Kashmiri Dish For Breakfast
Next article‘शायद इसलिए मुझे हटाया गया,’ प्रियंका चोपड़ा की बॉडी शेमिंग को लेकर लॉ रोच ने कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here