Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Stars Reunion Party: लॉन्गेस्ट टीवी शोज में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का भी नाम शामिल है. ये शो नैतिक और अक्षरा के साथ साल 2009 में शुरू हुआ था और बहुत ही सक्सेसफुल रहा. सालों बाद शो की स्टार कास्ट ने री-यूनियन पार्टी की है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

‘ये रिश्ता’ के स्टार्स की री-यूनियन पार्टी

करण मेहरा (Karan Mehra) ने ‘ये रिश्ता’ के पहले जेनरेशन में दिखाई दिए थे. उन्होंने नैतिक का रोल प्ले किया था. करण ने ‘ये रिश्ता’ की टीम के साथ री-यूनियन पार्टी की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा जा सकता है. फोटोज में नेहा सरूपा से लेकर निधि उत्तम तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Star Cast) के मेंबर्स साथ में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.


‘ये रिश्ता’ के टाइटल ट्रैक पर नाची कास्ट

करण ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ईएसटी 2009. नेहा और करण को दिल से हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी फैमिली.” निधि उत्तम ने एक वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सभी सड़क के किनारे ‘ये रिश्ता’ के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में नेहा सरूपा ने शादी कर ली है. शादी के बाद वह अपने दोस्तों से मिली.


पार्टी से गायब रहीं हिना खान

‘ये रिश्ता’ के लीड स्टार करण तो पार्टी में शामिल रहे, लेकिन अक्षरा का किरदार निभा चुकीं हिना खान (Hina Khan) गायब रहीं. हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने अक्षरा के रूप में इस कदर पॉपुलैरिटी हासिल कर ली कि वह घर-घर में एक जाना-माना नाम बन गई थीं.

बता दें कि इन दिनों ‘ये रिश्ता’ का तीसरा जेनरेशन चल रहा है, जिसमें हिना खान की पोती का किरदार प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) निभा रही हैं. वहीं, हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) अभिमन्यु बने हैं.

यह भी पढ़ें- दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग हनीमून से शेयर की पहली सेल्फी, निखिल पटेल ट्रॉली में बिठा ले गए अपनी दुल्हनिया





Source link

Previous article‘शायद इसलिए मुझे हटाया गया,’ प्रियंका चोपड़ा की बॉडी शेमिंग को लेकर लॉ रोच ने कही ये बात
Next articleSS Rajamouli, Jr NTR, Ram Charan Made Oscars Producers Richer By USD 75,000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here