Dalljiet Kaur First Selfie With Nikhil Patel After Marriage: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से ब्याह रचा लिया है. इसके बाद एक्ट्रेस अब अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं. ऐसे में कुलवधु एक्ट्रेस की हनीमून से पहली सेल्फी सामने आई है, जिसे देख कर फैंस बेहद खुश हैं. दलजीत कौन इस सेल्फी में अपनी पति निखिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. ये फोटो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर की है, साथ ही इसमें लिखा है- कई सेल्फी में से ये एक पहली सेल्फी हमारे हनीमून से.

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने शेयर किया क्यूट वीडियो

इस दौरान दलजीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें निखिल दलजीत को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि दलजीत निखिल के साथ होटल की लगेज ट्रॉली में बैठ कर जाती नजर आ रही हैं. साथ ही वह हाथ से वेव करते हुए बाय बाय भी कहती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘दुनिया भर के कई एडवेंचरस जगहों में से एक, पहली बार हम मिस्टर एंड मिसेज पटेल बन कर चल पड़े, चलिए इसे हनीमून कहते हैं.’


इस क्यूट वीडियो को देख कर तमाम सेलेब्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल से लेकर पवित्रा पूनिया तक सेलेब्स कमेंट करते नजर आए.

 

एक्ट्रेस निशा ने कमेंट कर लिखा- हेव अ ब्लास्ट गर्ल, उन्नति जेठली नाम की यूजर ने लिखा- तुम हमेशा से ये खुशी भरी मैरिड लाइफ डिजर्व करती हो. गॉड ब्लेस यू डियर, एक्ट्रेस पवित्र पूनिया ने वीडियो पर रिएक्ट कर हंसी भरे इमोजी दिए. एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने हंसते हुए कमेंट किया- हाहाहा वेल डन.

ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert : अभि की गलती की सजा भुगतेगी छोटी सी रूही! आरोही ने लिया ये कठोर फैसला





Source link

Previous articleIndia’s power consumption surges by 10%, surpasses last year’s energy supplies
Next articleफैंस को भाया काजल का देसी अंदाज, इस रोमांटिक गाने में खेसारी संग बिखेरा जलवा, मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here