Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब अक्षरा के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिनव पर नई मुसीबत आने वाली है, जिसके चलते उस पर एफआईआर दर्ज होगी और उसे जेल जाना पड़ेगा. वहीं अक्षरा प्रतिज्ञा करती दिखेगी कि उसके होते हुए उसके पति को एक रात भी जेल में गुजारनी नहीं पड़ेगी. दूसरी तरफ अभिमन्यु के घर पर उसकी भाभी घरेलु हिंसा का शिकार हो रही है, किसी को इस बारे में कोई खबर नहीं है. लेकिन अभि को इस बारे में पता चलने वाला है. जिसके बाद अभि अपने भाई का कॉलर पकड़ कर उसे सबक सिखाएगा.

अब तक शो में क्या हुआ?

बता दें, अब तक शो में दिखाया गया था कि मंदिर में अभिमन्यु अक्षरा को कन्वेंस करने की कोशिश करता है कि वह दोबारा से शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन इस बार अक्षरा अभि को साफ शब्दों में ना कह देती है. अक्षरा साथ ही बताती है कि रिश्ते में जिस प्यार और रिस्पेक्ट की उसे तलाश थी वो तलाश अभिनव पर जाकर खत्म होती है. ये सुनने के बाद अभिमन्यु का दिल टूट जाता है, वहीं अक्षरा अपने बेटे अबीर और अभिनव के पास वापस आ जाती है. वहीं अभिनव को लगता है कि अक्षरा उससे दूर होने के लिए वापस आई है. ऐसे में अक्षरा उसे सब बताती है कि अभिमन्यु और उसके बीच क्या बात हुई. 

अब अक्षरा की लाइफ का सबसे खास दिन उसका एक्जाम सामने है. लेकिन उसे अहसास होता है कि उसके अंगूठे में सूजन आ गई है. ऐसे में वह पेपर देने में असमर्थ होगी. लेकिन अभिनव इस काम को सिद्ध करने में अक्षरा की मदद करता दिखेगा. 

अभिमन्यु की रूही ने पूछे मासूम सवाल

इधर अभिमन्यु से आरोही ने सगाई का मन बदल लिया है. ऐसे में उसने कुछ वक्त मांगा है. वहीं रूही अभिमन्यु से इंगेजमेंट को लेकर सवाल करती है जिसके जबाव अभि नहीं दे पाता. रूही अभि को कहती है कि पॉपी ने मुझे बुद्धू बनाया. ये कह कर वह नाराज हो जाती है. तभी आरोही बच्ची को बुरी तरह डांट देती है. बाद में अभि आरोही से अस्पताल में बात करता है कि वह उसे ट्रस्ट करे. लेकिन आरोही अभि पर विश्वास करने से हिचकिचाती है. अब आगे क्या होगा? क्या अभि और आरोही की सगाई होगी? ये जानना बड़ा दिलचस्प होगा. 

ये भी पढ़ें :Anupamaa Spoiler Alert: क्या पति को लेकर पोजेसिव हो गई है अनु? अनुज ने कही ऐसी बात टूट गई अनुपमा



Source link

Previous articleDisco Elysium Adds a Collage Mode to Fabricate New Scenes: Details
Next articleAIIMS Delhi to Be Equipped With 5G Network by June 30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here