Image Source : SAMSUNG
जानिए Samsung Galaxy S 23 एवं Galaxy के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S 23 Vs S23 Plus: सैमसंग ने इसी साल फरवरी में गैलेक्सी सीरीज के तहत तीन पॉवरफुल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था, जहां सैमसंग ने Galaxy S 23, Galaxy S 23 Plus और Galaxy S 23 Ultra स्मार्टफोन पेश किया था। बता दें इन सभी स्मार्टफोन्स में धांसू फीचर्स मौजूद हैं, जिनका आनंद आप उठा सकते हैं। दूसरी ओर अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकोSamsung Galaxy S 23 और  Samsung Galaxy S 23 Plus के इन खास फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए। 

Samsung Galaxy S 23 And Samsung Galaxy S 23 Plus डिस्प्ले

Samsung Galaxy S 23 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गयी है,  इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गयी है। वहीं बात करें अगर Samsung Galaxy S 23 Plus की डिस्प्ले की तो इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले डायनेमिक एमोलेड 2X के साथ मौजूद है, वहीं डिस्प्ले के साथ 393 पीपीआई का सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy S 23 And Samsung Galaxy S 23 Plus फीचर्स

Samsung Galaxy S 23 को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट के रूप में पेश किया गया है, साथ ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बात करें अगर Samsung Galaxy S 23 Plus की तो इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित सिस्टम पर कार्य करेगा। 

Samsung Galaxy S 23 और  Samsung Galaxy S 23 Plus की कीमतें

Samsung Galaxy S 23 को दो वैरियंट में पेश किया गया है, जहां इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 74,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 94,999 रुपये है। बात करें अगर Samsung Galaxy S 23 Plus की कीमतों की तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 94,999 रुपये है और इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 1,04,999 रुपए है। 

Samsung Galaxy S 23 और Samsung Galaxy S 23 Plus की बैटरी

Samsung Galaxy S 23 में 3900 mAh की बैटरी 25 वाट वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, साथ ही इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही बात करें अगर Samsung Galaxy S 23 Plus की बैटरी की तो इसमें 4700 mAh की बैटरी 45 वाट वायर चार्जिंग के साथ दी गयी है, साथ ही इसमें भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।





Source link

Previous articleMan gets operated after ‘swallowing’ 56 razor blades
Next articleIdentify cyber hotspots, maintain data profile of cyber crimes: Parliamentary Panel to MHA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here