Image Source : फोटो साभार- [email protected]
मोटोरोला का यह फोन लो बजट सेगमेंट में धमाल मचा सकता है।

Moto G13 Launched in India:  मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला इस बार ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन Moto G 13 लेकर आया है। प्राइस रेंज को कम रखने के साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। मोटोरोला ने इसे बॉक्सी डिजाइन दिया है। इसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Moto G13 की कीमत

मोटोरोला ने बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए Moto G13 को किफायती रेंज में उतारा है। ग्राहक इसको दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। आपको इसका 4GB + 128GB वाला वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल जाएगा, जबकि वहीं इसका लोवर वेरिएंट 4GB + 64GB वाला वेरिएंट 9,499 रुपये में मिल जाएगा। इसकी पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 5 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Moto G13 में यूजर्स को 6.5 इंच की डिस्प्ले द गई है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 
  2. Moto G13 में  MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, यह प्रोसेसर डे-टू-डे वर्क में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकता है।
  3. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को स्टोरेज के दो वेरिएंट मिल जाते हैं, 4GB+64GB, 4GB+128GB, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
  4. इसमें यूजर्स को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसमें 10 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। 

Moto G13 Camera Features

Moto G13 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो प्राइस रेंज को देखते हुए इसमें कंपनी ने बेहतरीन ऑप्शन दिया है। हालांकि इसका कैमरा रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करेगा यह यूज करने के बाद ही पता चलेगा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP का, दूसरा और तीसरा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में इसके 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp Disappearing मैसेज में आ रहा है गजब का फीचर, यूजर्स की होने वाली है मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Previous articlePosters targeting PM Modi’s educational qualifications crop up in Delhi | Delhi News – Times of India
Next articleWhat to watch on Thursday: ‘Unstable’ premieres on Netflix

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here